गृह रक्षकों की बहाली के लिए फिजिकल परीक्षा कल, परीक्षार्थियों को कई कड़े निर्देश जारी

पटना। गृह रक्षकों की बहाली के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को फिजिकल परीक्षा को लेकर बिहटा में पूरी तैयारी की गई है। व्यवस्था बनाई गई है कि कोई भी कैंडीडेट्स जुगाड़ के लिए तैयार होता है तो उसे परीक्षा से आउट कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वह पूरी तरह से निष्पक्ष बिना किसी जुगाड़ लगाए एग्जाम में बेहतर करने की कोशिश करें। ऐसे कैंडीडेकट्स पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेड की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। डीएम और एसएसपी का कहना है कि स्वच्छ नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता, शैक्षणिक अर्हता, शारीरिक सक्षमता का मापदंड, चिकित्सीय परीक्षण एवं अन्य प्रक्रियाओं में किया जाएगा शारीरिक सक्षमता जांच के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए सहायता केन्द्र (हेल्प डेस्क) बनाया गया है, ताकि उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जा सके तथा प्रारम्भिक स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके। सहायता केन्द्र पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है।
अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं शौचालय की होगी व्यवस्था, सुबह 6 बजे करना होगा रिपोर्ट
अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। चार वाटर टैंकर एवं दो मोबाइल शौचालय जांच स्थल पर उपलब्ध रहेगा। नियोजन कायक्रम के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था भी काफी एक्टिव होगी। जांच स्थल पर चिकित्सा पदाधिकारी, जीवन रक्षक दवाओं, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ सहित दो एम्बुलेंस क्रियाशील रहेगा। वही नामांकन के क्रम में आवेदन/प्रमाण-पत्र की जांच के साथ-साथ नामांकन के लिए निर्धारित शारीरिक क्षमता/चिकित्सीय जांच के लिए सभी आवेदकों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 मई से 14। जून तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर, बिहटा, पटना में अवस्थित मैदान के मुख्य द्वार पर सुबह 6 बजे रसीद, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र तथा सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों एवं स्टाम्प आकार के दो फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होना होगा। रसीद में उम्मीदवार का फोटो रहना आवश्यक है तथा अभिप्रमाणित होगा। जिन आवेदकों का प्राप्ति रसीद गुम/खो गया हो, वे शारीरिक सक्षमता जांच के लिए प्रखण्डवार/इकाईवार निर्धारित तिथि को ससमय आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र के साथ केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर, बिहटा पटना में स्थित मैदान में उपस्थित होंगे।

About Post Author