पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी,मतदान आज ,बीडीओ ने किया निरीक्षण

फुलवारीशरीफ । प्रथम चरण में फुलवारी में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव सामग्री का वितरण रविवार को एवं चुनाव सोमवार को होगा। बीडीओ और थानेदार सभी बूथों का निरीक्षण किया। वही अधिकारियों ने पैक्स चुनाव सामग्री व मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। वोटरों को वोट देने में कठिनाई नहीं होगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गई है पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 6 पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है। नोहसा से सुंगधा देवी और रामपुर फरीदपुर से अध्यक्ष पद के सुबोध कुमार निर्विरोध निर्वाचित होंगे। वही गौणुपरा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिये दो मैनपुर अंदा में दो , कुरकुरी में दो कुरथौल में तीन ,परसा में तीन ,चिलबिल्ली में तीन उम्मीदवारों की हार जीत का फैसला 9 दिसंबर को होना है।

तीन सेक्टर में बांटा गया है फुलवारी प्रखंड को
बीडीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव को देखते हुये पुरे इलाके को एक तीन सेक्टर में बांटा गया है। इस से उपर सूपर जोनल और जोनल सेक्टर भी है। सूपर जोनल में डीसीएलआर स्तर के अधिकारी , जोनल स्तर में डीईओ और सेक्टर में एक बीडीओ और दो सीओ स्तर के अधिकारी रहेगें । इस के अलावे 12 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट , 18 परसाइडिंग आॅफिसर और 72 मतदान कर्मियों को लगया गया है । प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को थाने में बुला कर कहा कि अगर किसी उम्मीदवार की ओर से गडबडी होगी तो कानूनी कारवाई हो गयी । बीडीओ ने सारे उम्मीदवारों को चुनाव के नियम के संबधम मे विस्तृत जानकारी दी ।

About Post Author

You may have missed