पटना के गर्दनीबाग को मिला नये डाकघर का सौगात

जरूरतमंद वरिष्ठ जनो को घर बैठे बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराएंगे डाकिए: रविशंकर प्रसाद

पटना। संचार सेवा को दुरुस्त करने के क्रम में गर्दनीबाग में रविशंकर प्रसाद के द्वारा एक नये उप डाकघर के भवन का उद्घाटन किया। इससे पूर्व में डाक सेवाएं किराए के मकान में संचालित थी। इस नए उप डाकघर से यहां की जनता को अधिक सुविधाएं सुचारू रूप से प्राप्त हो सकेंगी। यहां से पोस्टल पेमेंट बैंक,स्पीड पोस्ट,सुकन्या समृद्धि योजना,डिजिटल बैंकिंग सेवा एवम अन्य पारंपरिक डाक सेवाएं यहां उपलब्ध होगी।अपने सम्बोधन में श्री प्रसाद ने कहा कि इस उपडाकघर में एक ही छत के नीचे डिजिटली कर सकते है जैसे- आधार बनवाना या सुधरवाना, पासपोर्ट बनवाना, अपना पैसा अपने परिजनों को भेजना, सभी प्रकार की बैंकिग से जुड़े कार्य, डाक जीवन बीमा कराना या उसका प्रीमियम जमा करना,स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल करना, एल.ई.डी बल्ब /पंखा/ट्यूब खरीदना आदि। ई-पोस्ट ऑफिस के जरिये डाकघर क़ई सेवा बैठे भी ली जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के अंतर्गत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर , सब्सिडी ट्रांसफर, प्रधानमंत्री अनुदान ट्रांसफर तथा स्कॉलरशिप ट्रांसफर भी ऑनलाइन लाभुक के खाते में सीधे डिजिटली भेजा जा रहा है। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा,रजिस्ट्री एव पार्सल का बैंकिग सेवा भी ऑनलाइन उपलब्ध है। आधार बनवाना हो या सुधरवाना हो, आप ऑनलाइन इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही पासपोर्ट बनवाने के लिए डाकघरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसी तरह ऑनलाइन शिकायत भी डाकघर के वेबसाइट , टोल फ्री नंबर एव ट्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रो में अवस्थित आठ हजार शाखा डाकघरों को आरआईसीटीसी दर्पण प्रणाली के अंतर्गत डिवाइस उपलब्ध कराई गई है,  जिससे सुदूर गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सी.बी.एस प्लेटफार्म पर बैंकिग लेन-देन एव पी.एल.आई/ आर.पी., एलआईसी प्रीमियम जमा करने की सुविधा अत्यंत ही सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो रही है।

About Post Author

You may have missed