पटना पुलिस ने नौबतपुर में नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया

नौबतपुर ।सरकार के तमाम दावों के वावजूद नकली दवाओं का निर्माण धरल्ले से हो रही है। नौबतपुर में भी पुलिस के नाक के नीचे नकली दवा निर्माण का गोरख धंधा कई महीनों से चल रहा था। लेकिन पुलिस इससे अनभिज्ञ थी। इसी कड़ी में ब्राण्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमटेड की निशानदेही पर बुधवार को नौबतपुर पुलिस ने छापामारी कर थाने से महज चार सौ मीटर की दूरी स्तिथ मोतीपुर गंजपर ब्रह्मदेव वर्मा के मकान से लगभग एक करोड़ की नकली दवा जब्त किया। छापेमारी में मल्टी नेशनल कंपनी जाईडस , कैडिला , मैकलौड्स एवम डाबर कंपनी का नकली दवा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपया बताया जा रहा है कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने बताया कि इन तीनो कंपनी से बराबर शिकायत मिल रही थी । जिसके बाद एक टीम का गठन कर इस मामले में जाँच कराया तो पता चला कि नौबतपुर थाना के मोतीपुर गंज गाँव स्थित ब्रह्मदेव वर्मा के मकान में कई महीनों से इस अवैध करोबार को दुल्हिबजार थाना के सिघाड़ा कोपा गांव निवासी कामेश्वर महतो के पुत्र मुकेश कुमार के द्वारा संचालित किया जा रहा है । छापामारी में मकान से जाइडस कैडिला कंपनी का स्किन लाइट क्रीम का 30000 खाली ट्यूब , एल्कॉम लेब्रोटरिस कंपनी का टैक्सिम 625 का रैपर, स्किन लाइट का भरा ट्यूब 4500पीस , डाबर कंपनी का दंत मन्जजन4350 पीस, खाली बोटल 1100 सहित बड़ी संख्या में रॉ मेटेरियल बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह अबतक की सबसे बडी छापेमारी है । पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। वहीं कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर मुस्तफा हुस्सैन के द्वारा दुलहिन बाजार थानाअंतर्गत कोपा सिघाडा गांव निवासी कामेश्वर महतो के पुत्र मुकेश कुमार सहित चार अज्ञात के विरुद्ध जालसाजी , कॉपी राईट उल्लंघन , एवं ट्रेड मार्क का दुरुपयोग करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है।

About Post Author

You may have missed