big breaking:- सीता साहू बनी रहेंगी पटना की मेयर,अग्नि परीक्षा में हुई पास,अविश्वास प्रस्ताव खारिज

पटना।पटना की मेयर सीता साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। इसके साथ ही मेयर सीता साहू की कुर्सी पुनः दो साल के लिए सुरक्षित हो गई।मत विभाजन के दौरान कुल 43 पार्षद उपस्थित थे। जिनमें सिर्फ दो पार्षदों का वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में गिरा।जिस कारण मेयर सीता साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। मेयर के पद पर सीता साहू आगे बने रहेंगी। इसका फैसला आज हो गया।बांकीपुर अंचल सभागार में मेयर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग हुई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त थी। वोटिंग के मद्देनजर अंचल सभागार के बाहर धारा 144 लागू किया गया था।इस बात के कयास कल ही लगाए जाने लगे थे कि मेयर गुट विशेष बैठक में अपने समर्थकों के अनुपस्थित रखने की योजना पर काम कर रहा है।योजना के अनुसार कुछ पार्षद सदन का कोरम पूरा करने बैठक में तो रहेंगे लेकिन मतदान नहीं करेंगे।हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही कुल 43 पार्षदों की उपस्थिति में मात्र 12 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया।10 पार्षदों ने मेयर के पक्ष में तथा दो ने मेयर के विरोध में मतदान किया।

About Post Author

You may have missed