छठ महापर्व को लेकर सजे पटना के बाजार; कश्मीर-हिमाचल से आये सेब, कर्नाटक-आंध्र प्रदेश आया केला

पटना। लोक आस्था के महान पर्व छठ की छटा हर तरफ फैलने लगी है। माहौल भी पूरी तरह से छठमय हो गया है और इसके साथ ही छठ पर्व में अर्ध्य के समय चढ़ने वाले फल की मंडी भी तैयार हो चुकी है जहां वो तमाम फल पहुंचने लगे हैं जिनकी जरूरत अर्ध्य के समय छठ व्रतियों को पड़ती है। ऐसे तो कई फल हैं जिन्हें भगवान भास्कर को चढ़ाया जाता है लेकिन कुछ फल ऐसे है जिनकी मांग छठ पर्व के समय सबसे ज़्यादा होती है। सेब और केला की डिमांड इस सीजन में सबसे ज़्यादा होती है। इस बार भी फल मंडी में इसकी विशेष तैयारी भी है। इस बार फल मार्केट में हाजीपुर का विश्व प्रसिद्ध केला तो रहेगा क्योंकि छठ गीत में भी हाजीपुर के केलवा का जिक्र होता है इसके साथ-साथ इस बार मार्केट में पश्चिम बंगाल का विशेष चिनिया केला भी मौजूद है।

इसके साथ-साथ पटना की मंडी में आंध्र प्रदेश से भी केला बड़ी मात्रा में आ रहा है। इस बार व्यापारी कर्नाटक के होस्पेट से भी केला मंगा रहे है जो काफी प्रसिद्ध है। सामान्य केला के घौद में 12 से 15 दर्जन केला होता है जबकि कर्नाटक के केला के घौद में 18 से 22 दर्जन केला होता है। वही अन्य जगहों से जो केला आता है उससे यहां का केला ज़्यादा लंबा होता है और ज़्यादा चमकदार भी होता है साथ ही थोड़ा दूसरे केला से कम पीला होता है। फल बाजार में इस बार छठ पर्व को देखते हुए सेब की भी भारी डिमांड है, इसलिए फल विक्रेताओं ने भी सेब मंगाना शुरू कर दिया है। इस बार बिहार के बाजार में हिमाचल के सेब के साथ साथ कश्मीर के सेब भी पहुंच रहे हैं। कश्मीर से सेब की कुछ प्रसिद्ध वेराइटी के सेब जैसे डेलिसियस, अमेरिकन और महाराजी क़िस्म वाले सेब आ रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश से रॉयल डेलिशियस सेब की बड़ी खेप पहुंच रही है।

About Post Author

You may have missed