भारत-पाकिस्तान के बाद अश्विन का बड़ा खुलासा, बोले- अगर जीत नही तो, ड्रेसिंग रूम में जाकर रिटायरमेंट ले लेता

नई दिल्ली। मेलबर्न में धड़कनें रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। जीत के हीरो विराट कोहली रहे, लेकिन विनिंग स्ट्रोक रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से निकला था। इस मैच की चर्चा और कहानियां बदस्तूर जारी हैं। इसकी एक और कड़ी अश्विन के बयान के रूप में सामने आई। एक इंटरव्यू में इस वर्ल्ड क्लास ऑफ स्पिनर ने कहा की मैंने फैसला कर लिया था कि अगर टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका तो ड्रेसिंग रूम लौटकर संन्यास का ऐलान कर दूंगा। भारत-पाकिस्तान मैच की आखिरी 2 बॉल पर जो हुआ वो बेहद रोमांचक था। भारत को जीत के लिए 2 बॉल पर 2 रन चाहिए थे। कार्तिक स्ट्राइक पर थे। पांचवी गेंद पर कार्तिक आउट हो गए। बेहद तनाव भरे माहौल में नए बल्लेबाज अश्विन आए और वो भी स्ट्राइकिंग एंड पर। नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंकी और भारत को 1 रन मिल गया। आखिरी गेंद पर अश्विन ने 1 रन ले लिया और जीत भारत के पाले में आ गई। BCCI TV के इंटरव्यू में अश्विन ने अहम खुलासा किया। कहा की मैंने सोच लिया था कि आज अगर भारत को जीत नहीं दिला सका तो ड्रेसिंग रूम लौटकर संन्यास का ऐलान कर दूंगा। बहरहाल, अंत भला सो सब भला। अश्विन अपने क्रिकेटिंग सेंस से भारत को जीत दिलाने में कामयाब रहे। आखिरी बॉल लेग स्टंप के बाहर गिरी। अश्विन ने कोई शॉट नहीं खेला। अंपायर ने वाइड बॉल का इशारा किया। टीम को 1 रन मिल गया। अश्विन ने मैच की आखिरी बॉल पर शॉट लगाकर भारत को जीत दिला दी।

About Post Author

You may have missed