पटना के मनेर में फिर एक महिला के एटीएम को क्लोन कर डेढ़ लाख का चूना लगाया

पटना।राजधानी पटना में साइबर अपराध के नए-नए मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। कभी फोन के द्वारा एटीएम का पासवर्ड जानकर ठगी का मामला,तो अब एटीएम क्लोन कर चूना लगाए जाने के मामले बराबर सामने आ रहें हैं। पटना पुलिस कार्रवाई तो कर रही है। मगर ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही एक मामला मनेर में प्रकाश में आया है।जहां एक महिला से उसके एटीएम को क्लोन करके डेढ़ लाख की ठगी किए जाने का मामला दर्ज किया गया।
मनेर थाना क्षेत्र के हुलासीटोला की एक महिला के एटीएम का क्‍लोन कर डेढ़ लाख रूपये उड़ा लिए।इस मामले को दर्ज कर पुलिस जांच में लगी है।मिली जानकारी के अनुसार हुलासीटोला गांव निवासी अजीत राय की पत्‍नी मनोरमा देवी का स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मनेर में बचत खाता है। मनोरमा देवी के बैंक से मिले एटीएम से पैसे निकासी करने गई तो भौचक रह गई।खातें में पैसे नहीं थें, उसके खाते से सात दिनों के अंदर डेढ लाख रूपये की निकासी की गई थी।मनोरमा नें जब बैंक में सम्‍पर्क तो जंक्‍सन समेत पटना के कई अन्‍य एटीएम से पैसे की निकासी बारी बारी से की गई थी।मनोरमा देवी नें बताया कि बैंक खाते में एयरसेल का नम्‍बर दिया हुआ था।एयरसेल कम्‍पनी बंद हो जानें के कारण मैसेज नहीं आया।जिससे पैसे की निकासी का पता न‍हीं चला।थक हार कर ग्राहक ने मनेर थानें में मामला दर्ज करवाया है।

About Post Author

You may have missed