पटना सिटी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,एएसपी के नेतृत्व में हुई छापामारी,शराब माफियाओं के होश उड़े

पटना। शराबबंदी अभियान के तहत पटना पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।पटना सिटी इलाके के मंगल तालाब के पास पुलिस की छापेमारी में लगभग 300 पेटी शराब बरामद की जाने की खबर है।हालांकि बरामद शराब के मात्रा की पुष्टि अभी तक प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा नहीं की गई है। पटना सिटी एएसपी बलिराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के पास डोमखाना में छापामारी किया गया। जहां बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई तथा एक शराब माफिया की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद शराब आईएमएफएल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब को स्टॉक करके अवैध शराब कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामदगी के बाद पुलिस महकमा में सनसनी मची हुई है।जानकारों का मानना है कि बगैर पुलिस की मिलीभगत के यह धंधा इतने बड़े लेवल पर करना मुश्किल है। हालांकि वरीय अधिकारियों ने कहा है कि बरामद शराब एवं इससे जुड़ी कारोबार को तह तक खंगाला जा रहा है। शराब माफिया का विस्तृत ब्यौरा तथा उससे मिली भगत रखने वालों की जांच जारी है।जानकार सूत्रों के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार महिला पटना सिटी के शराब माफिया जय कांत की पत्नी बताई जाती है एकांत पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं वह पहले भी अवैध शराब के धंधे के मामले में जेल जा चुका है। जय कांत के भाई मुकेश की पूर्व में हत्या भी हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed