बैंक ऑफ बड़ौदा के दीघा शाखा में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, ग्राहक सभा में उमड़े ग्राहक

पटना।बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना 112 वां स्थापना दिवस मनाया। इस बार का स्थापना दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है।क्योंकि देना बैंक एवं विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो गया है।बैंक ऑफ बड़ौदा पटना के दीघा शाखा में उत्साह पूर्वक स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ग्राहक सभा का आयोजन किया गया।इस ग्राहक सभा में कई प्रतिष्ठित ग्राहकों ने भाग लिया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आलोक कुमार ने कार्यक्रमको संबोधित किया। उन्होंने ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा और उसके कई योजनाओं की जानकारी दी। उप शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,सुकन्या, समृद्धि योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अधिकारी शालिनी सिन्हा प्रधान रोकड़पाल अल्पना कुमार ,मनोज कुमार एवं हेलाल अख्तर उपस्थित थे।अंत में उप शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने ग्राहकों को सभा सफल बनाने और हरसंभव सहायता का आश्वासन देकर सभा का समापन किया।

About Post Author

You may have missed