छह वर्षों में इंदिरा आईवीएफ ने 35 हजार से अधिक निःसंतान दम्पतियों को दिया संतानता का वरदान

पटना। इनफरलिटी ग्रुप इंदिरा आईवीएफ सफलता के नित नये प्रयोग और निःसंतानता के मामले में उत्कृष्ट आयाम स्थापित करती जा रही है। अन्य आईवीएफ केंद्रों के मुकाबले इंदिरा आईवीएफ देश के नि:संतान दम्पतियों का भरोसा जीतने में कामयाब हो रहा है। बात करें तो इस आईवीएफ तकनीक के इस्तेमाल से अन्य आईवीएफ केंद्र को जहां मात्र 50 प्रतिशत सफलता हासिल हो रही है। वहीं इंदिरा आईवीएफ को 75 प्रतिशत तक रिकार्ड तोड़ सफलता प्राप्त हो रही है। इसे देखकर निःसंतान दम्पतियों का सर्वाधिक झुकाव इंदिरा आईवीएफ की तरफ सहज ही हो रहा है। इनसे जुड़े विशेषज्ञ मानते हैं कि इंदिरा आईवीएफ प्रक्रिया से लोग निःसंतानता को बाय-बाय कह रहे हैं। रोचक बात यह कि हर जगहों से निराश हो चुके लोगों के लिए इंदिरा आईवीएफ खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है।समारोह में इदिरा आईवीएफ पटना से डाॅ. अनुपम कुमारी, रीना रानी झा व डाॅ. मीनी सहित अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed