सावधान! जानलेवा डेंगू ने दे दी है दस्तक, पटना में हुई है पहली मौत
अमृतवर्षाः जी हां हम सबको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जानलेवा डेंगू ने दस्तक दे दी है। पटना में डेंगू से पहली मौत हो चुकी है। पटना के चवटी नगर इलाके के रहने वाले सत्येन्द्र कुमार राम की जान डेंगू की वजह से चली गयी है। जानकारी के मुताबिक रू शहर के चवटी नगर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार राम (47) की बुधवार को उनके घर में मौत हो गयी. सत्येंद्र नगर निगम में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. मौत से पहले घरवालों ने डेंगू होने के कारण पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया था. घरवालों की मानें, तो बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में रेफर किया था. लेकिन, बेड फुल होने के कारण भर्ती नहीं लिया गया. ऐसे में परिजन घर पर ही इलाज करा रहे थे.
प्रचार गाड़ी के सहारे डेंगू को खत्म करने का प्रयास
पटना में इस सीजन में डेंगू से पहले मरीज की मौत हुई है. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सत्येंद्र की मौत डेंगू से हुई है या नहीं इस बारे में पुष्टि की जायेगी. विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में घरवाले या फिर इलाज करने वाले डॉक्टरों से जानकारी लेंगे. इधर, डेंगू से मौत होने के बाद पंचवटी नगर व आसपास के लोग दहशत में हैं. लोगों की मानें, तो प्रचार गाड़ी के भरोसे डेंगू खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. मच्छरों की संख्या बढ़ने से डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि, निगम प्रशासन ने 75 फॉगिंग मशीनों की खरीदारी को लेकर टेंडर निकाला और खरीदारी की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल, शहरवासी मच्छरों की वजह से दिन-रात परेशान हैं.