कर्मकांड के लिए राकेश झा हुए ‘अनुकरणीय सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित

14 वर्षों से कर्मकांड एवं समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

पटना। भारत लीडर फेस्टिवल द्वारा स्थानीय नियोजन भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सीतामढ़ी जिले के कचोर निवासी गजाधर झा के ज्येष्ठ पुत्र एवं कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित राकेश झा शास्त्री को विगत 14 वर्षों से कर्मकांड एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान के पुत्र एवं पटना विश्वविद्याल के प्रोफेसर गुरु प्रकाश ने “अनुकरणीय सेवा पुरस्कार” से सम्मानित किये। सम्मान स्वरूप पंडित झा को प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में उपस्थित बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद डॉ सूरज नंदन कुशवाहा, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया, अभिनेता सत्यकाम आनंद, सुब्रो रॉय, कुमार दीपक सहित दर्जनों लोगों ने पंडित राकेश झा को उनके कार्य क्षेत्र में उन्नत योगदान के लिए सराहा और बधाई भी दिए। पंडित झा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कर्मकांड में रूचि रही है और इसकी प्रारम्भिक शिक्षा अपने दादा स्व. नथुनी झा जो कि मिथिला के प्रख्यात पंडित थे, से लिए है। वर्तमान में ये दरभंगा संस्कृत महाविद्यालय में आचार्य की पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी सम्मानित कर चुके हैं।

About Post Author

You may have missed