देश संसद से नहीं बल्कि खेत-खलिहान और खेल के मैदान से बनता है: सांसद

बाढ़। देश संसद से नहीं बल्कि खेत-खलिहान, विद्यालय और खेल के मैदान से बनता है। जाति- मजहब की वैमनस्यता को जड़ मूल से यदि खत्म करना है तो खेल-कूद और कला संस्कृति की धारा को तेज करना होगा। सच्चाई तो यह है कि खेल के मैदान से ही शक्तिशाली भारत का निर्माण संभव है। यह उद्गार जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने नेहरू युवा केंद्र, पटना तथा इंदिरा प्रियदर्शनी किसान युवा दल द्वारा बाढ़ के अचुआरा गांव में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की। इससे पूर्व बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रियंका पहलवान विजेता रही, वही पायल पहलवान उपविजेता। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बाढ़ थानाध्यक्ष अबरार अहमद, जिला पार्षद विजय शंकर, बाढ़ प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, संयोजक हेमंत कुमार, राजद नेता राजीव कुमार चुन्ना, शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अलख देव नारायण सिंह, बालमुकुंद शर्मा, राम नरेश शर्मा एवं ललित कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन कौशल किशोर शर्मा ने किया।

About Post Author

You may have missed