PATNA : मछली पकड़ने गया युवक नाव से गिरकर गंगा में डूबा, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

फतुहा। बीती रात मछली मार रहा एक युवक छोटी नाव (डेंगी) से गिरकर गंगा में डूब गया तथा लापता हो गया। वहीं उसका साथी नाव सहित तेज धारा में बहकर काफी दूर गंगा के किनारे सुरक्षित पहुंच गया। यह घटना पटना जिला के नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम के पास बीच गंगा की है। सुबह युवक के घर नही पहुंचने पर परिजनों ने तत्काल स्थानीय गोताखोर की मदद से गंगा में तलाश करने लगे। उधर गंगा किनारे लगा युवक भी घर पहुंचा तो परिजनों घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी होते ही समसपुर में मुहल्ले में जहां सन्नाटा पसर गया, वहीं परिजनों के बीच कोहराम मच गया। गंगा में डूबे युवक की पहचान 32 वर्षीय प्रदीप साहनी के रुप में हुई है। परिजन खबर लिखे जाने तक गंगा में तलाश जारी रखे हुए थे। परिजनों ने तलाशी के लिए एसडीआरएफ टीम की भी मांग कर रहे थे।
बताया जाता है कि गंगा में डूबे युवक प्रदीप साहनी अपने साथी संदीप प्रसाद के साथ रविवार की अर्द्ध रात्रि को बीच गंगा में डेंगी पर सवार होकर मछली मारने का काम कर रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर डेंगी से गंगा में गिर पड़ा। उसका साथी संदीप प्रसाद जब तक इस घटना को समझता तब तक वह गंगा में लापता हो चुका था। साथी संदीप की माने तो उसका नाव तेजी से धारा में बहने लगा और काफी दूर जाकर दियारा क्षेत्र के किनारे लग गया। संदीप की माने तो पूरी रात गंगा किनारे किसी तरह बिताना पड़ा। सुबह होने पर वह घर पहुंचा। फिलवक्त गंगा में डूबे युवक की पत्नी और बच्चे गंगा किनारे इंतजार में बैठी रही।

About Post Author

You may have missed