निजीकरण के खिलाफ भारत गैस प्लांट के वर्करों ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

फतुहा। सोमवार को निजीकरण के खिलाफ भारत गैस प्लांट के वर्कर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। फैक्ट्री एरिया स्थित भारत गैस प्लांट के गेट पर वर्करों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना भी दिया तथा जमकर नारेबाजी की। हड़ताल का नेतृत्व कर रहे यूनियन के नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्करों को बिना विश्वास में लिए ही कंपनी की निजीकरण कर रही है। सरकार ने लॉकडाउन के अवधि में तीन महीने का पीएफ फंड की भी रकम लौटाने की बात कही थी, लेकिन अब तक घोषणा के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। विदित हो कि यह दो दिवसीय हड़ताल अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित है। वर्करों के हड़ताल से भारत गैस प्लांट में बॉटलिग का काम ठप हो गया है। धरना-प्रदर्शन के दौरान मनीष कुमार, अमरजीत कुमार, राजकुमार दास, लालदेव बाबू, राकेश कुमार समेत कई वर्कर्स मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed