PATNA : जानकी सेवा संस्थान भगलपुरा का गठन, पदाधिकारियों के नामों का हुआ एलान

गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता : मनोज चौधरी


फुलवारी शरीफ। शनिवार को मुंगेर के तारापुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भगलपुरा के ग्रामीणों की जन समस्याओं को जोर शोर से उठाने के लिये जानकी सेवा संस्थान भगलपुरा का गठन किया गया। पटना के कंकड़बाग स्थित कमेटी के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कमेटी के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि मंटू मिश्रा को संस्थान का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अन्य पदाधिकारियों के नामों का एलान 22 सितम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनों से वंचित तबके को उनका संवैधानिक हक दिलाने के लिये एवं हर जाति-मजहब के गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए ग्रामीण इलाके में जन जागरूकता व कोरोना गाइडलाइन का व्यापक प्रचार प्रसार जरुरी है। श्री चौधरी ने बताया कि संस्थान वैसे उम्मीदवारों का आगामी चुनाव में समर्थन करेंगी जो जन समस्याओं और वंचित तबके के लोगों की समस्याओं, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करते रहे हैं।

About Post Author

You may have missed