तमिलनाडु में शोरूम के मालिक ने रखा अजीबोगरीब ऑफर, 50 पैसे में टीशर्ट लेने के लिए लगी लोगों की भारी भीड़, पुलिस ने दुकान को कराया बंद

तमिलनाडु। तमिलनाडु में एक कपड़े की दुकान के मालिक ने ऐसी स्‍कीम शुरू की कि पुलिस को मजबूरन दुकान बंद करानी पड़ी। गुरुवार को तिरुचि में एक शख्‍स अपनी कपड़े की दुकान का उद्घाटन कर रहा था और इस मौके पर उसने 50 पैसे में टी-शर्ट बेचने का ऑफर रखा था। इतने कम पैसों में टी-शर्ट खरीदने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी कि ट्रैफिक जाम हो गया और पुलिस को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। तिरुचि के मणप्‍पराई में दुकान मालिक हकीम मोहम्‍मद ने पोस्‍टर लगाकर प्रचार किया था कि वह रविवार सुबह नौ बजे से एक बजे तक 50 पैसे प्रति टी-शर्ट बेचेगा। वॉट्सऐप समेत तमाम सोशल मीडिया पर इस ऑफर की चर्चा थी। गुरुवार सुबह जब दुकान खुली तो दुकान में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग कांउटर पर पहुंचे और 50 पैसे में टी-शर्ट लेने के लिए पहली मंजिल पर चढ़ने लगे।

दुकान के बाहर इतनी भीड़ जमा हो गई और सड़क तक जाम हो गई। इस पर पुलिस को दखल देना पड़ा और मालिक को दुकान बंद करनी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने उसे दोपहर 1 बजे के बाद ही खोलने की अनुमति दी। उधर इस संबध में हकीम मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने 50 पैसे में देने के लिए 1,000 से अधिक सूती टी-शर्ट का स्टॉक किया था, लेकिन हंगामे और पुलिस के हस्तक्षेप के कारण केवल 100 ही बिक पाईं। दोपहर 1 बजे के बाद दुकान फिर से खुलने के बाद भी कई लोग 50 पैसे का सिक्का लेकर दुकान पर आए, लेकिन ऑफर की अवधि समाप्त होने के कारण उन्हें वापस भेजना पड़ा।

You may have missed