बिहार के मुजफ्फरपुर में भोज खाने से एक बच्चे की हुई मौत, 2 दर्जन बच्चे हुए बीमार, इलाज जारी

मुजफ्फरपुर, बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के एक गांव रुपौली में श्राद्ध भोज खाने के बाद दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं। उनमे फूड प्वाइजनिंग की समस्या देखी गई है। जानकारी के अनुसार, बीमार बच्चों का इलाज सरैया सीएचसी और मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वही इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत की खबर सामने आई हैं।  इस घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, रूपौली गांव के गणेश महतो की पत्नी का पिछले दिनों निधन हो गया था। अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद श्राद्ध क्रिया के दौरान उन्होंने भोज का आयोजन किया और बच्चों ने इसी दौरान खाना खाया था। खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक से ख़राब होने लगी। जिसके बाद सरैया सीएचसी में 19 बच्चे किया गया। वही 5 बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया हैं। वही जानकारी हैं कई निशांत कुमार नाम के एक बच्चे की मौत मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम में हो गई है।

 

About Post Author

You may have missed