दानापुर में फर्जी अग्निवीर अभ्यर्थी गिरफ्तार, बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर पुलिस ने दबोचा

पटना। दानापुर के बीआरसी में चल रहे अग्निवीर इंटरनल भर्ती के दौरान अधिकारियों ने एक अभ्यर्थी को पकड़ा है। जो फर्जी कागजात के जरिए भर्ती होने के लिए पहुंचा था। भर्ती बोर्ड के मेजर अंकुर कुमार मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर के टाउन थाना क्षेत्र के माई स्थान सरायगंज निवासी राजेश्वर महतो के पुत्र विकास कुमार के तौर पर हुई है। विकास 25 अप्रैल को बीआरसी दानापुर पहुंचा था। 28 अप्रैल को फर्जी कागजात के सहारे भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया भी पूरी कर लिया। आज बायोमेट्रिक जांच के दौरान थंब मैच नहीं हुआ है। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। उसे दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दानापुर एएसपी दीक्षा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीआरसी के मेजर अंकुर मिश्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। फर्जी कागजातों के साथ युवक को पकड़ा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed