बिहार पंचायत चुनाव : चौथे चरण का मतदान आज, 36 जिलों के 53 प्रखंडों में सुबह 7 बजे से होगा मतदान

पंचायत चुनाव, बिहार। इस समय बिहार में पंचायत चुनाव का माहौल चल रहा है। इसी कड़ी में आज पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिहार के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान कराया जाएगा जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर लिया है। बता दे कि आज चौथे चरण में पंचायत चुनाव के तहत छह पदों में पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से और पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलेट पत्र से होगा।

मतदान से पूर्व मतदान कर्मियों को विभिन्न पंचायतों के संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजने हेतु मतगणना स्थल पर क्लस्टर केंद्र पर चुनावी सामग्रियों के साथ मंगलवार को मतदानकर्मियो को रवाना किया गया है। इस संबध में निर्वाचन पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि सभी जगह पर मतदान कर्मी रवाना हो गये है। जिसके बाद आज सुबह के 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके साथ साथ सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

About Post Author

You may have missed