STF को मिली बड़ी सफलता : आरा स्टेशन से दो कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार, 554 गोलियां और 2 हथियार बरामद

पटना। बिहार एसटीएफ की टीम ने भोजपुर जिले के आरा स्टेशन पर एक साथ दो कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। दरअसल, देश के गृह मंत्रालय से जारी किए जाने वाले बीएसएफ के जाली आईकार्ड को हथियार तस्कर ने खुद से बनाया और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था। हथियार और गोलियों की तस्करी के लिए वो जहां भी जाता था, जाली आईकार्ड को अपने पास ही रखता था। गिरफ्तार तस्करों में विक्की तिवारी और बिरमन तिवारी है। गिरफ्तार विक्की भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के बड़ी समन का रहने वाला है, जबकि बिरमन तिवारी रोहतास जिले के नोखा के गम्हरिया में वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है। इनके पास से एक रेगुलर डीबीबीएल गन, 7.62एमएम की एक पिस्टल, 554, एक मैगजीन, बीएसएफ का जाली आईकार्ड, आर्म्स का 2 जाली लाइसेंस, कैश 700 रुपए और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसटीएफ के अधिकारी के अनुसार, ये दोनों काफी लंबे वक्त से हथियार और गोलियों की तस्करी कर रहे हैं। इनके पास से आर्म्स का दो फर्जी लाइसेंस मिला है। इसमें एक जम्मू कश्मीर और दूसरा नागालैंड का है। हथियार के फर्जी लाइसेंस के आधार पर ही दोनों तस्कर हरियाणा और पंजाब से बड़ी खेप में गोलियों की खरीददारी करते हैं। फिर बिहार के अलग-अलग जगहों पर इसकी सप्लाई करते हैं। फिलहाल इन दोनों को आरा में ही रखा गया है। एसटीएफऔर भोजपुर पुलिस की टीम इन दोनों से पूछताछ कर रही है। ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब को तलाशने के लिए पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि पूछताछ के बाद कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।

About Post Author