PATNA : सामाजिक समरसता और सौहार्द का प्रतीक है नीतीश राज

पटना। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि सामाजिक समरसता और सौहार्द का प्रतीक है नीतीश राज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 17 साल के कार्यकाल बेमिसाल हैं। जो इस देश की दूसरी सरकारों के सामने मिसाल है। वही इस दौरान राज्य में कोई भी सांप्रदायिक तथा जातीय दंगे नही हुए  तथा विकास के पथ बड़ता बिहार जैसे सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा कानून व्यवस्था आदि ऐसे काम हैं जिसपर पहल करना किसी दूसरी सरकार के लिए बेहद कठिन होता। राज्य में कुल करीब 2.5 लाख निर्वाचित पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि में करीब 1.25 लाख महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए अपने घरों से निकल पड़ी हैं। वही इसके अलावा समाज के पिछड़े वर्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पंचायत के पदों में पिछड़े वर्गों के लिए 20 फीसदी के निकटतम आरक्षण का प्रावधान किया गया। महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश सरकार ने उन्हें राज्य सरकार की नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण दिया। वही तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री जी  कभी समझौता नहीं किया है और सांप्रदायिक सौहार्द के मुद्दे पर भी कभी समझौता नहीं करेंगे। सभी गली-नाली पक्कीकरण योजना, पर्यावरण प्रदूषण की चुनौती से निपटनेके लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान, हर जिले में बाइपास की सुविधा बहाल करना, बिहार में 120 बाइपास निर्माण, हर गांव की गलियों को रोशन करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट योजना जैसे कार्य इसका उदाहरण हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थियों को राज्य सरकार अपना अलग कोष बना कर चार लाख रुपये तक के लोन की व्यवस्था की है।

About Post Author

You may have missed