नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन के तैयारी में है किन्नर समाज,पूर्णिया में किन्नर मुस्कान हत्याकांड को लेकर है आक्रोशित

पूर्णिया।पूर्णिया में गत दिनों हुए किन्नर नेता मुस्कान की हत्या के बाद किन्नरों के समाज ने नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। किन्नर नेता मुस्कान के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी संख्या में किन्नर समाज पूर्णिया में जुट रहे हैं।किन्नरों के तीव्र विरोध को देखकर प्रशासन के भी होश फाख्ता हो गयें हैं।किन्नर नेता मुस्कान की हत्या ने समाज के लिए निर्णायक मोड़ ले लिया है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने किन्नरों को कमजोर समझने की भयंकर गलती कर दी।कातिलों ने ये सोच लिया कि किन्नरों को कौन मदद करेगा।ज्ञात हो कि पूर्णिया में किन्नर नेता मुस्कान की जघन्य हत्या ने बड़े बवाल का रूप ले लिया है।बिहार, बंगाल और उड़ीसा से सैकड़ों की संख्या में किन्नरों ने पूर्णिया का रास्ता अख्तियर कर लिया है। बुधवार को सैकड़ों को संख्या में किन्नर पूर्णिया के आईजी और जिलापदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।बंगाल से आई किन्नर नेता सोना देवी उर्फ ओलिविया ने बताया कि हमलोग आज आईजी और डीएम से मिलकर हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सच सामने लाने के लिये प्रार्थना किये है।जिलापदाधिकारी और आईजी ने हमलोगों को आश्वासन दिया है कि हत्यारे की बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी। किन्नर नेता सोना देवी उर्फ ओलिविया ने कहा कि अगर मुस्कान किन्नर के हत्यारे की गिरफ्तारी नही हुई तो हमलोग पूरे देश मे हड़ताल करेंगे।अभी हमलोग तीन राज्य से ही पहुंचे है।अभी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में कल तक किन्नर पहुंच जाएंगे।

जानकार सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक़ किन्नर की हत्या के पीछे भूमि विवाद का भी मामला आ रहा है।जानकार सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया में 25 कट्ठे जमीन पर किन्नर लोग रह रहे है। जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।सूत्रों की माने तो उस जमीन पर भूमाफिया की नजर पड़ गई थी। पुलिस भी इस दृष्टिकोण पर काम कर रही है। फिलहाल हत्या के पीछे क्या वजह है ये तो अभी जांच का विषय है।

About Post Author