दिल्ली में 2024 को लेकर सियासी गोलबंदी, राहुल के बाद CM केजरीवाल से मिले नीतीश और तेजस्वी

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। वही राजद सुप्रीमो लालू से मुलाकात के बाद आज दूसरे दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले। वही इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंच गये। बिहार के डिप्टी CM ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बुके भेट की। वही इस दौरान नीतीश-तेजस्वी की केजरीवाल से देश की राजनीति पर खुलकर बातचीत हुई। वही इससे पहले खड़गे और राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कहा था कि अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करेंगे। वही इसके लिए हमलोग भरपुर कोशिश करेंगे। एक साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे। आज जो बात हो गयी है उसी के आधार पर हम लोग काम करेंगे और फिर एक बार बैठक कर इस संबंध में बातचीत करेंगे। विपक्ष को एकजुट करने की नीतीश की मुहिम आज से शुरू हो गयी है। वही इसी क्रम में वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे।

About Post Author

You may have missed