मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, लंबे समय बाद कई प्रस्ताव होंगे पारित

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बता दें कि एनडीए सरकार की गठन के बाद अब तक नीतीश कुमार ने कल दो बैठक बुलाई है और लंबे के बाद आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक शाम को पटना के सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री संवाद भवन में आयोजित होगी। यह कयास लगाया जाने लगा कि कल 15 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। लेकिन इस कयास पर फिलहाल अभी विराम लगता दिख रहा है क्योंकि 15 मार्च दिन शुक्रवार यानि कल अपराह्न 04:00 बजे से मंत्रिपरिषद् की बैठक बुलाई गयी है। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में वैसे तो सबसे अधिक सरकारी कर्मियों को उपहार दिए जाने की चर्चा है। होली का पर्व नजदीक है और लोकसभा का चुनाव तारीखों का एलान भी होना है। ऐसे में कैबिनेट की इस बैठक में सरकारी कर्मियों के डीए बढ़ाए जाने की चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही युवाओं के लिए नौकरी और महिलाओं को लेकर इस कैबिनेट बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जाने की चर्चा तेज है। यह कैबिनेट बैठक उस समय में भी बुलाई गयी है जब इसके विस्तार की चर्चा तेज है। अभी वर्तमान में कैबिनेट के अंदर 9 मंत्री ही मौजूद हैं, ऐसे में एक मंत्री के पास कई सारे विभागों की जवाबदेही है। लिहाजा कैबिनेट विस्तार होने से उनके लिए भी थोड़ी आसानी होगी। सरकार के बनने के बाद लगभग डेढ़ महीने बाद मंत्रिपरिषद का विस्तार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा बिहार में नए चेहरों को मौका देना चाहती है, संभवत: इसलिए अभी मंथन का दौर जारी है। हालांकि, कुछ स्तरों पर कहा जा रहा था कि शायद भाजपा के भीतर नाराजगी की बात है, लेकिन भाजपा नेताओं ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है। दूसरी ओर यह भी खबर आई थी कि जदयू के विधायकों पटना में रहने का आदेश दिया गया है। इससे माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद के विस्तार को लेकर ही यह आदेश जारी किया गया है।

About Post Author