पुनाईचक सब्जी मंडी में गोलीबारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद करने में जुटी पुलिस

पटना। पुनाईचक सब्जी मंडी में गोलीबारी में घायल सब्जी दुकानदार जितेंद्र राय की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को गोली मारने वाले एक अपराधी संतोष गोप को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि हथियार बरामद नहीं हुआ है। संतोष जहानाबाद के मखदुमपुर का रहने वाला है। इस मामले में दूसरा अपराधी छोटू फरार चल रहा है। बताया जाता है कि दुकान लगाने को लेकर 10 साल से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर फायरिंग की गई थी। सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने देर रात संतोष की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संतोष और छोटू पुराने अपराधी हैं। पहले भी जेल जा चुके हैं। संतोष की पहचान जितेंद्र ने ही की थी और मौत से पहले बयान भी दिया था। जांच में यह बात आई कि जितेंद्र और अजय राय सालों से एक साथ दुकान लगाते थे। जितेंद्र और अजय के साथ संतोष का 10 साल से विवाद चल रहा था। वह दोनों को उस जगह पर दुकान लगाने से मना करता था। उस जगह पर उसकी दुकान लगेगी। इसके अलावा भी जितेंद्र का संतोष से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। जिसमें उसने संतोष को देख लेने की धमकी दी थी। मंगलवार की देर रात अपराधियों ने सब्जी दुकानदार अजय राय, जितेंद्र राय और ग्राहक गुंजन को गोली मार दी थी। अजय के हाथ में, गुंजन के पैर में और जितेंद्र के सीने में गोली लगी थी। गुरुवार को जितेंद्र की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्थानीय दुकानदार आक्रोशित हो गए थे। घटना के विरोध में लोगों ने पुनाईचक की दुकानें बंद रखीं। आक्रोशित लोगों ने शव को बेली रोड पर ही रख दिया और करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान बेली रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। आक्रोशित लोगों ने उचित मुआवजे और जितेंद्र की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की।लोगों ने पुनाईचक सब्जीमंडी के पास पुलिस की एक गश्ती गाड़ी देर रात तक लगाने की भी मांग की। सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार और शास्त्रीनगर थाने के थानेदार अमर कुमार पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया तब लोग वहां से हटे।

About Post Author

You may have missed