PATNA : मांगों को ले रेल नीर प्लांट का काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये मजदूर

खगौल। आल इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन (सीटू) के बैनर तले रेलवे नीर प्लांट, दानापुर, खगौल के तमाम आक्रोशित मजदूरों ने ठेकेदार की तानाशाही और आर्थिक तंगी को लेकर बुधवार को रेल नीर प्लांट में काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इस दौरान सीटू के महासचिव राज कुमार झा और प्लांट मेनेजर एसके शोला के साथ शांतिपूर्वक वार्ता हुई। जिसमें राज कुमार झा ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलाइजेशन एंड रेवुलेशन) एक्ट 1970 की धारा (5)(4) के अनुसार प्रधान नियोजक (नीर प्लांट) जवाबदेही है कि मजदूरों की मजदूरी एवं अन्य लाभ दिलाना सुनिश्चित करना। पहली सितंबर 2020 से नई व्यवस्था होने तक कार्यरत मजदूरों की सेवा या मजदूरी का सीधा संबंध आपसे बनता है। वहीं सीटू के शोएब कुरैशी और तनवीर अहमद ने इसका पूरजोर समर्थन करते हुए कहा कि शीघ्र ही आंदोलनकारियों के साथ वार्ता करके सम्मानजनक समझौता करें एवं अविलंब बकाया राशियों और वेतन का भुगतान किया जाये। संतोषजनक बात नहीं होने पर आंदोलनकारियों ने मेन गेट पर धरना दिया। धरना में शुभम कुमार, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, रविंद्र सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे।
ये हैं इनकी मुख्य मांगे
संस्टेनेबुल स्किल कैपिटल प्रा. लि. ने कर्मचारियों को लेटर दिया है कि हमारा ठेका का अवधि समाप्त हो रहा है, जबकि मजदूरों का 69 दिनों का वेतन बकाया और 18 महीनों का बोनस भी बकाया है, शीघ्र दिया जाये। पांच महीनों का बढ़ा हुआ वेतन दिया जाये। पहली सितंबर 2020 से सेवा शर्त मजदूरी और सुरक्षा की पूरी गारंटी आईआरसीटीसी ले।

About Post Author

You may have missed