आनंद मोहन मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय, अगली सुनवाई 8 अगस्त को

नई दिल्ली/पटना। आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर अब 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बिहार सरकार ने आॅरिजनल कागजात जमा करने को लेकर कोर्ट से समय मांगा है,जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 8 अगस्त को तय की है। इस दिन बिहार सरकार को पूरे मामले से जुड़े आॅरिजनल कागजात जमा करने होंगे। आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ गोपालगंज के पूर्व डीएम जी।कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।इस याचिका पर पहली सुनवाई 8 मई को थी थी।उस दिन कोर्ट ने आनंद मोहन और बिहार सरकार को नोटिस जारी की थी।आज की सुनवाई में बिहार सरकार ने कागजात जमा करने को लेकर अतिरिक्त समय की मांग की जिसको कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। पिछले महीने बिहार सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव करते हुए उस नियम को हटा दिया था, जिसमें सरकारी अफसर की हत्या के दोषियों के लिए बना था। इससे सरकारी अफसर या आम व्यक्ति दोनों की हत्या के दोषियों को एक समान माना जाने लगा। इसी आधार पर राज्य सरकार की ओर से आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई का आदेश जारी हुआ। 27 अप्रैल को पूर्व सांसद सहरसा जेल से रिहा हुए। वे डीएम जी। कृष्णैया हत्याकांड में 14 साल से ज्यादा की सजा काट चुके हैं।

About Post Author

You may have missed