खबरें रेल की : स्वर्ण रेखा एक्स. का परिचालन पुनर्बहाल, पाटलिपुत्र एवं कटिहार एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में वृद्धि

धनबाद-टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल
हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का परिचालन 1 मई से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है।
1 मई से गाड़ी संख्या 13301 धनबाद से 05.35 बजे प्रस्थान कर 08.05 बजे आद्रा, 08.43 बजे अनारा, 09.15 पुरूलिया, 10.13 बजे चाण्डिल रूकते हुए 11.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वापसी में 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस 01 मई से टाटानगर से 13.50 बजे खुलकर 19.08 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित चेयर कार का 1, साधारण श्रेणी का 6 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 9 कोच होंगे।

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं टाटा-कटिहार एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में वृद्धि
हाजीपुर। गाड़ी संख्या 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह के तीन दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन एवं गाड़ी संख्या 28181/28182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन किया गया है।
गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 18 अप्रैल से एवं गाड़ी संख्या 18621 पटना से 19 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन के बदले प्रतिदिन चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस टाटानगर से 17 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को खुलेगी जबकि गाड़ी संख्या 28182 कटिहार से 19 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को खुलेगी।

About Post Author