खबरें रेल की : हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्स. का टर्मिनल परिवर्तन

चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा पुनर्बहाल
हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार और दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15705-15706 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। 14 जुलाई से गाड़ी संख्या 15705 कटिहार से 07.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 15706 गाड़ी संख्या 15 जुलाई से दिल्ली से 16.35 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह कटिहार और दिल्ली के बीच नौगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन
हाजीपुर। मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15269-15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन किया जा रहा है। 14 जुलाई से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 का समापन अहमदाबाद के स्थान पर 07.20 बजे साबरमती स्टेशन पर होगा। इसी तरह 16 जुलाई से अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से ही 17.55 बजे खुलेगी।

About Post Author

You may have missed