खबरें रेल की : 40 जोड़ी ट्रेनों में आन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा उपलब्ध, बानसवाडि-पटना एक्स. का टर्मिनल परिवर्तन

40 जोड़ी ट्रेनों में आन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा उपलब्ध
हाजीपुर। सफर के दौरान यात्रियों को बेहतर स्वच्छता का अनुभूति कराने हेतु चलती ट्रेन के कोचों में साफ-सफाई के लिए पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली 40 जोड़ी ट्रेनों में आन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा उपलब्ध करा रही है।
स्टेशनों पर बेहतर साफ-सफाई हेतु पूर्व मध्य रेल के 35 प्रमुख स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड क्लीनिंग फैसिलिटी उपलब्ध करा रही है। इनमें दानापुर मंडल के पटना, राजेन्द्रनगर, पाटलीपुत्र, पटना साहिब, आरा, मोकामा, बख्तियारपुर, जमुई, किउल, सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, मधुबनी, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं धनबाद मंडल के धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, डालटनगंज एवं सिंगरौली स्टेशन शामिल हैं ।

12 जून से बानसवाडि-पटना एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन
हाजीपुर। गाड़ी संख्या 22354/22353 बानसवाडि-पटना एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन करते हुए सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेगलुरू किया जा रहा है। 12 जून से गाड़ी संख्या 22354 बानसवाडि के बजाए सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से खुलेगी और 16 जून से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22353 बानसवाडि के बजाए सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल को जायेगी।
12 जून से गाड़ी संख्या 22354 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से 13.50 बजे खुलकर 14.04 बजे कृष्णराजपुरम पहुंचेगी और वहां से यह आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 16 जून से पटना से खुलने वाली 22353 गाड़ी संख्या 16.24 बजे कृष्णराजपुरम रूकते हुए 17.10 बजे सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल पहुंचेगी। कृष्णराजपुरम-पटना के बीच इस ट्रेन के समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

About Post Author

You may have missed