रविशंकर प्रसाद बोले- मोदी सरकार ने सदा गरीबों का कल्याण करने का कार्य किया

बाढ़। 1 से लेकर 14 जून तक नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में ‘सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व’ के तहत भाजपा द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत गुरूवार को संगठन जिला बाढ़ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करने के लिए प्रदेश की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद एवं प्रदेश मंत्री अमृता भूषण राठौड़ उपस्थित हुए।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सासंद रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार के द्वारा 8 वर्षों में किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सदा गरीब कल्याण के लिए एवं देश के मान सम्मान की रक्षा व आत्म सम्मान बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीयों को सुगमता पूर्वक मोदी सरकार द्वारा स्वदेश वापस लाने की चर्चा की। रविशंकर ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने, राम मंदिर निर्माण करने, तीन तलाक समाप्त करने, कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज देकर उनकी चिंता करने तथा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कोरोना का टीका बनाकर पूरे देशवासियों को मुफ्त में लगाने की भी चर्चा की। श्री प्रसाद ने कहा कि आज भारत कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो गया है। स्वच्छता के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पूरे देश में शौचालय का निर्माण करवाया गया। अंत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 8 साल बेमिसाल रहा है तथा आगे भी मोदी सरकार इसी तरह सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण का कार्य करती रहेगी। भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं, इसका भी उन्होंने आग्रह किया।

About Post Author

You may have missed