खबरें फतुहा की : 52 सौ लीटर शराब विनष्ट, फरार आयोजक गिरफ्तार, शिशुपाल यादव किए गए सम्मानित

52 सौ लीटर देशी अर्धनिर्मित शराब विनष्ट
फतुहा। दो अलग-अलग जगहों पर एंटी लिक्विड टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब 52 सौ लीटर देशी अर्धनिर्मित शराब को जब्त कर विनष्ट किया है। पहली छापेमारी मछरियावां के मुसहरी टोला के एक घर में किया, जहां दो सौ लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को जब्त करते हुए विनष्ट किया है। इसके बाद टास्क फोर्स ने देवर सौकी गांव के पुनपुन नदी के तराई क्षेत्र में छापेमारी करते हुए करीब पांच हजार लीटर देसी अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट किया है। पुलिस ने उपकरण को भी नष्ट कर दिया है। टास्क फोर्स के स्थानीय प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान दोनों जगहों से धंधेबाज फरार हो गए, जिसकी पहचान की जा रही है।

शराब के साथ डांस पार्टी का फरार आयोजक गिरफ्तार
फतुहा। कुछ महीने पहले पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा स्थित एक गोदाम में शराब के साथ डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी को रायपुरा से ही गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी धीरज कुमार है, जो गोदाम का गार्ड है। जानकारी देते हुए एसआई ललित विजय ने बताया कि गिरफ्तार गोदाम का गार्ड ही शराब व डांस पार्टी का मुख्य आयोजक था। विदित हो कि पुलिस ने उस समय डांस पार्टी करते हुए कुछ लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

फतुहा के शिशुपाल यादव किए गए सम्मानित


फतुहा। राज्य निशक्तता आयुक्त डॉक्टर शिवाजी कुमार एवं मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ के द्वारा शिशुपाल कुमार को राज्य सूचना पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र सहित मोमेंटो एवं गुलदस्ता देकर राजधानी स्थित सोन भवन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महासेठ एवं समाज कल्याण विभाग के उपसचिव सुमित राज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष परवीन मिश्रा, कवि जी कार्यकारिणी अध्यक्ष, हृदय यादव इंजीनियर, अजय यादव, शिशुपाल कुमार, राज्य सूचना पदाधिकारी मधु श्रीवास्तव, अधिवक्ता डॉ. रितु रंजन, राज्य प्रोग्राम आॅफिसर संतोष कुमार सिन्हा, संदीप कुमार एवं बिहार के 38 जिला से पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष और सचिव एवं अन्य लोग उपस्थित थे। शिशुपाल कुमार को राज सूचना पदाधिकारी का प्रमाण पत्र मिलने पर शुभकामना देने वालों में डॉ. राजीव नयन जदयू प्रखंड अध्यक्ष, नवनीत कुमार, प्रेम कुमार, श्यामसुंदर केसरी, राहुल राज, राजद प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र यादव, जगमोहन यादव, विनोद कुमार, प्रखंड प्रमुख बृजेश किशोर सिन्हा एवं अन्य लोग शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed