फतुहा : किराना दुकान से चार लाख का सामान चोरी, पुलिस ने सामान पैक कर रहे एक चोर को दबोचा फिर दूसरा गिरफ्त में आया

फतुहा। बीते रात्रि चौराहा से उत्तर पुरानी चौक निचली बाजार में चोरों ने एक किराना दुकान का पल्ला उखाड़कर करीब चार लाख रुपए का किराना सामान चोरी कर ली तथा और सामान की चोरी कर ही रहे थे कि आसपास के किसी शख्स ने फोन पर पुलिस को सूचना कर दी। चोरी के किराना सामान को चोरों द्वारा बाइक से ढोया जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान की घेराबंदी कर दी तथा तत्परता से दुकान से और सामान की चोरी होने से बचा लिया। दुकान के बाहर सड़क पर खड़े चोर तो पुलिस को देखते ही गली के रास्ते फरार हो गए। लेकिन दुकान के अंदर सामान को पैक कर रहे एक चोर को मौके पर ही दबोच लिया तथा चोरी के लिए दुकान से बाहर रखे इनवर्टर, बैट्री व तेल के टीना को बरामद कर लिया। पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने बाद में चोरी में शामिल एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा उस बाइक को भी जब्त कर लिया, जिससे किराना के लाखों का सामान ढो लिए गये थे।
बताया जाता है कि दुकान मालिक रिषभ केशरी शुक्रवार की रात्रि करीब नौ बजे दुकान बंद कर कालेज के पास स्थित अपने आवास पर चला गया था। उसे इस बात की जानकारी तब हुई जब पुलिस चोरी की घटना के बाद उसके आवास पर जाकर सूचना दी। चोरों ने दुकान पर हमला करीब दो बजे रात को किया। पल्ला उखाड़ने की आवाज ही चोरों के लिए काल साबित हुआ। दुकानदार रिषभ केशरी के मुताबिक दुकान का सामान बिखरा पड़ा था तथा तेल पाउच, रिफाइन पाउच, दलहन के पैकेट व सूखे फल व गर्म मसाले का बहुत सारे सामान गायब थे। उसने चार लाख रुपए की सामान चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है। गिरफ्तार आरोपी चिंटू व देवन कुमार है। पुलिस अब तत्परता इस घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी व चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed