सदन में PM मोदी पर नकारात्मक टिप्पणी घोर निंदनीय : उपमुख्यमंत्री

पटना। मानसून सत्र के दौरान सोमवार को बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरुद्ध विपक्षी सदस्यों द्वारा पीएम मोदी के विरुद्ध नकारात्मक टिप्पणी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर यह गलत परंपरा की शुरूआत हो रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इस सदन के सदस्य नहीं हैं, बावजूद इसके उनके विरुद्ध इस सदन के अंदर चर्चा की मांग करना एवं गलत टिप्पणी करना असंवैधानिक एवं घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सदन में काफी सारे महत्वपूर्ण विषय हैं, जिन पर चर्चाएं होनी है, परंतु विपक्षी सदस्यों द्वारा वेल में आकर नारा लगाना और सदन की कार्यवाही को बाधित करना कतई उचित नहीं है। सदस्यों को सदन की गरिमा और नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

About Post Author

You may have missed