सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों के हित में दिया बड़ा आदेश, NEET-UG परीक्षा के रिजल्ट का रास्ता हुआ साफ, जल्द जारी होंगे NEET के रिजल्ट

भारत। नीट (यूजी) रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे 16 लाख से अधिक छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस ऑर्डर पर भी रोक लगाई जिसमें दो छात्रों के फिर से एग्जाम का आदेश दिया गया था। इसकी वजह से सबका रिजल्ट रुका था। पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमें सभी के हितों में संतुलन बनाना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद में नीट यूजी परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि मेडीकल कोर्सेस में दाखिले के लिए 12 सितंबर 2021 को आयोजित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम की तारीख के बारे में अपडेट आ सकता है.

बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 घोषित करने पर लगी रोक हटाने और नीट परीक्षा के दो उम्मीदवारों के लिए फिर से आयोजन के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अपील याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की थी। जानकारी के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 2 छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम नहीं रोक सकते क्योंकि 16 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हमें हितों को संतुलित करना होगा।

 

About Post Author

You may have missed