फतुहा : एसबीआई ने किया मेरा गांव मेरा बैंक कार्यक्रम का आयोजन

फतुहा। प्रह्लाद चक गांव में एसबीआई बैंक के सौजन्य से मेरा गांव मेरा बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआई के फतुहा शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार बीपीएम राजेश कुमार व मुख्य प्रबंधक प्रभात रंजन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के तहत बैंक द्वारा गांव में चौपाल लगाया गया। शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि पहले गांव के लोगों को ऋण लेने व पैसा जमा करने के लिए शहर के बैंक में आना पड़ता था। लेकिन अब बैंक गांव-गांव तक पहुंच गई है और गांव में रहने वाले लोगों की आने जाने की परेशानी से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने बताया कि अब किसानों व किसी भी ग्रामीण को ऋण लेने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा बल्कि गांव में खुले ग्राहक सेवा केंद्र से भी पैसे ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड बनवाने की सेवा भी गांव स्तर पर शुरू कर दी गयी है। पशुपालकों को ऋण सुविधा भी प्रदान की गयी। शाखा प्रबंधक के मुताबिक बिहार व झारखंड में मेरा गांव व मेरा बैंक कार्यक्रम सफल साबित हो रहा है। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसबीआई फतुहा शाखा द्वारा कपिलदेव यादव, शिशुपाल यादव, मोहम्मद बबलू को सम्मानित किया। समाजसेवी अतृप्त जवाहर को भी सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सुधीर यादव, सीएसपी संचालक चंदन कुमार, ईशा आर्या समेत गांव के प्रबुद्ध लोग व बैंक कर्मी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed