किसानों को 8 घंटे बिजली देने का तुगलकी फरमान वापस ले बिहार सरकार : राजद

पटना। उर्जा विभाग के द्वारा किये गये निर्णय की अब किसानों को मात्र आठ घंटे ही बिजली दी जायेगी, ये तुगलकी फरमान है और यह किसानों के खिलाफ सरकार का तानाशाही रवैया है। आठ घंटे की बिजली उपलब्धता से किसान खेती कैसे कर पायेंगे, यह समझ से परे है। सरकार की आंतरिक कलह और अर्थ बंटवारा के कारण खुन्नस में किसानों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है। एक तरफ सरकार बिजली के क्षेत्र में वाह-वाही लूटना चाहती है तो दूसरी तरफ किसानों के साथ दोहरी नीति अपनाती है। पूरे भारतवर्ष में सबसे अधिक बिजली का दर बिहार के लोगों से सरकार वसूलती है। राजद किसानों के बिजली कटौती का पूरजोर विरोध करती है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं एजाज अहमद ने चेताया है कि किसानों के लिए की गई कटौती और ऐसे तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया तो किसानों के साथ मिलकर एक वृहत पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव का जो संकल्प है सिंचाई, बोआई, कटाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली नीति का, इस पर कोई समझौता नहीं कर सकते हैं और किसानों के लिए राजद हमेशा खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा।

About Post Author

You may have missed