पीड़िता की मौत के बाद मुजफ्फरपुर में उबाल,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम आगजनी,पटना में भी बवाल

मुजफ्फरपुर।प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी लोग सड़क जाम कर आगजनी भी कर रहे हैं।लोगों का गुस्सा पटना के अपोलो अस्पताल में रेप पीड़िता के दम तोड़ दिए जाने के बाद उबाल पर आ गया है। मुजफ्फरपुर के रेप पीड़िता की गत रात्रि पटना के अपोलो हॉस्पिटल मौत गई थी।कुछ दिनों पहले पीड़िता को रेप के प्रयास में विफल होने के बाद अपराधियों ने जिंदा जला दिया था।इस हैवानियत भरे कांड में पीड़िता 95 फीसदी तक जल गई थी। इसके बाद उसका इलाज पटना स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल में किया जा रहा है।पीड़िता ज़िदगी की जंग लड़ रही थी। लेकिन सोमवार की देर रात हार गई।इसके विरोध में मुजफ्फरपुर में लोग सड़क पर उतरकर आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।वहीं इस घटना को लेकर राजधानी पटना के पटना सिटी में कुम्हरार के पास भी लोग बवाल काट रहे हैं। पीड़िता की मौत से आक्रोशित लोगों ने कुम्हरार के अपोलो बर्न हॉस्पिटल के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है। नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। लोगों की मांग है कि इसी समय यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुलाया जाए।वहीं पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि दोषियों को कड़ी सजा और हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। परिजनों ने बताया कि उन्हें अपराधियों से जान का खतरा है।परिजनों की मांग है कि आरोपियों को 24 घंटे के अंदर सजा दी जाए।उल्लेखनीय है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते 7 दिसंबर को बलात्कार में विफल युवक ने अपने एक साथी के साथ मिल कर युवती को जिंदा जला दिया था। युवती ने मंगलवार की देर रात दम तोड़ दिया।राजधानी पटना के अपोलो बर्न अस्पताल में पीड़िता ने अंतिम सांसें ली। युवती लगभग 95 फीसदी जल चुकी थी।पीड़िता की मां का का कहना है कि आरोपी पिछले तीन साल से उनकी बेटी को परेशान करता था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

About Post Author

You may have missed