बिहार बंद के मद्देनजर हाउस अरेस्ट कर लिए गए पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्थकों ने बताया लोकतंत्र पर सीधा हमला

पटना।आगामी 19 दिसंबर को जाप व वामपंथी पार्टियों के द्वारा आहूत बिहार बंद के मद्देनजर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जाप अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव को आज हाउस अरेस्ट कर लिया। तीन थानों की पुलिस एवं मैजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ प्राप्त खबरों के अनुसार पूर्व सांसद पप्पू यादव को उनके मंदिरी स्थित आवास में नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह खबर की पुष्टि की है। ज्ञातव्य हो की जाप (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने 19 दिसंबर को बिहार बंद का एलान किया था।इससे पहले वाम दल के कई संगठन पहले ही 19 दिसंबर को बिहार बंद का एलान कर चुके हैं।पूर्व सांसद पप्पू यादव वामपंथी पार्टियों के साथ मिलकर बिहार बंद करने वाले थे।हालांकि बिहार बंद से पहले ही आज उनको उनके ही आवास पर नज़रबंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने मंदिर स्थित आवास सह कार्यालय में जनता से मिल रहे थे। इसी दौरान प्रशासन ने यह कार्रवाई की। पप्पू यादव के समर्थकों ने इस प्रशासनिक कार्रवाई को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया है।ज्ञात हो की गत सोमवार 16 दिसंबर को राजधानी पटना में जाप द्वारा आयोजित धरना में पप्पू यादव ने कहा था कि कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक देश में विभाजन की स्थिति पैदा की जा रही है।यह देश गोडसे की विचारधारा से नहीं संविधान से चलेगा। पप्पू यादव ने आगे कहा था कि नफरत और उन्माद के इस माहौल को बदलना होगा। उन्होंने कहा था कि यह देश किसी एक पार्टी के एजेंडा पर नहीं चलेगा।साथ ही उन्होंने यह घोषणा की थी कि जाप, राज्य की अत्याचारी सरकार के खिलाफ 19 दिसंबर को बिहार बंद करेगी। उल्लेखनीय है की राज्य के वाम दल कई संगठनों के साथ पहले ही उस दिन बिहार बंद की घोषणा कर चुके हैं।

About Post Author