PATNA : गौरीचक में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, दो महिला हिरासत में

  • पशु चराने के विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हुई हत्या, गांव में मची सनसनी

पटना। राजधानी पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत कंडास गांव में शुक्रवार की देर रात पूर्व पंचायत समिति सदस्य को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गया। घटना का कारण पशु चराने के विवाद को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के कंडप गांव में प्रकाश ठाकुर 52 वर्ष अपने जानवर को चराने गांव के खेत में गुरुवार को गए थे। इसी बीच वहां के सिद्धनाथ मालाकार दे पशु चराने को लेकर विवाद हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि इसी क्रम में प्रकाश ठाकुर का जानवर एक गांव के खेत को चर गया। इसी को लेकर खेत के मालिक उग्र हो गए। गुस्साए कुछ महिलाओं ने प्रकाश ठाकुर को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में प्रकाश ठाकुर बुरी तरह घायल हो गए। वही आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोग उग्र हो गए। लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

About Post Author

You may have missed