PATNA : दहेज में बुलैट और कैश नहीं देने पर नविवाहिता की हत्या, ससुराल वाले हुए फरार

पटना। पटना में ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और कैश नहीं देने पर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया हैं। वही घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहटा थानेदार ऋतुराज सिंह ने बताया कि मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। जानकारी के मुताबिक, ​​​​​मृतका की पहचान दीपेंद्र सिंह की बेटी मनीषा कुमारी (20) के रूप में हुई। वही इस संबध में मायके वालों का कहना है कि 6 माह पहले मनीषा की शादी बिहटा थाना के कुंजवा गांव के भरत राय के पुत्र मुन्ना कुमार से हुई थी। उन्होंने अपने हैसियत के अनुसार, धूमधाम से मनीषा की शादी की है। लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वाले मनीषा को नई बुलेट बाइक और दहेज में और पैसा की डिमांड करने लगे।

इसे लेकर घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। ससुराल वाले मनीषा को रोज प्रताड़ित करते थे। मायके वालों ने कहा कि इसी बीच शनिवार को मनीषा के ससुराल के गांव के लोगो से पता चला कि मनीषा की मौत हो गयी है। इसके बाद मनीषा के भाई संजय कुमार और पिता दीपेंद्र कुमार सिंह कुंजवा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि घर के अंदर बेड पर मनीषा का शव पड़ा हुआ था। घटना के बाद से ससुराल वाले सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं। मायके वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की गिरफ्तारी करे।

About Post Author

You may have missed