PATNA : गौरीचक पुलिस ने निकाला जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली

पटना। गुरुवार को गौरीचक थाना द्वारा बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली गौरीचक रामगंज, बेलदारीचक, ऐनियो, सैदनपुर, चकबिहरी, उसफा बाजार, चंडासी, चमरडीह व आकर्षक होते हुए वापस थाना वापस आई। वही इस मौके पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया की सभी जगह पर पुलिस पब्लिक जनसंवाद भी की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा की आपलोगों को कोई भी समस्या हो तो उसे खुलकर बताएं जिससे उनका निदान किया जा सके। कहीं सट्टा चल रहा हो या फिर अवैध शराब बेची जा रही हो तो आप लोग इसकी जानकारी दें। अधिकांश इलाकों में गांव वालों ने अपने-अपने इलाके में चल रहे अवैध शराब कारोबार को जड़ से खत्म करने, पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं जमीन विवाद के मामलों को तत्काल सुलझाने की समस्या प्रमुखता से रखे।

वही इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनकी बातों को नोट किया। साथ ही आमजनों से इस संबंध में फीडबैक भी लिया कि किस प्रकार पुलिस को और अधिक पब्लिक फ्रेंडली बनाया जाय तथा पुलिस के कार्य करने के तरीके को और अच्छा कैसे बनाया जाय। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से पब्लिक और पुलिस के बीच कि दूरी को कम किया जायेगा। आगे उन्होंने कहा की कार्यक्रम में आमजन और जनप्रतिनिधियों का भरपूर प्रोत्साहन और सहयोग प्राप्त हो रहा है। पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि थाना क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से राहत मिले। वही इस रैली में गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पीएसआई बमबम कुमार, पीएसआई शिवानी चौहान, पीएसआई स्नेहा कुमारी, पीएसआई अविनाश कुमार, पीएसआई मिथिलेश कुमार एवं गौरीचक थाना के पुलिस बल भी शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed