PATNA : सांसद रामकृपाल यादव  के हाथों 63 बीमित व्यक्तियों को मिला श्रवण यंत्र

  • हर तबके के बीच पर्याप्त व समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करा रही मोदी सरकार : रामकृपाल यादव

पटना। गुरुवार को ई.एस.आई.सी. के बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। बता दे की आदर्श कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में एक समारोह का आयोजन कर कान की समस्या से ग्रस्त लोगों को राम कृपाल यादव सांसद पाटलिपुत्र सह ई.एस.आई.सी. निगम सदस्य, भारत सरकार के हाथों 63 सुनने की मशीन का वितरण किया गया। वही इस अवसर पर सांसद ने ई.एस.आई.सी. के द्वारा प्रदान किए जा रहे विभिन्न हितलाभों एवं सुविधाओ के बारे मे व्यापक रूप से बताया और उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। वही सांसद ने कहा कि मोदी सरकार देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को पर्याप्त और समुचित रूप में हर तबके के बीच उपलब्ध करा रही है। साथ में उन्होने यह भी बताया कि ई.एस.आई.सी. बिहटा मेडिकल कॉलेज के M.B.B.S पाठ्यक्रम लिए 35 सीट बीमित व्यक्तियों के बच्चो के लिए आरक्षित है एवं वहाँ नामांकन भी हो रहा है।

वही इस कार्यक्रम में ई.एस.आई.सी. आदर्श अस्पताल, फुलवारीशरीफ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले समय में अस्पताल परिसर में और भी नयी सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। ई.एस.आई.सी। मेडिकल कॉलेज बिहटा के डीन डॉ. विनय कुमार बिसवास ने कहा कि बिहटा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर आईसीयू एवं एनआईसीयू निकू सहित जटिल शल्य प्रक्रियाओ का आने वाले चंद महीनों में शुरुआत कर दी जाएगी। वही इस मौके पर ई.एस.आई.सी. क्षेत्रीय निदेशक सत्यजीत कुमार, स्टेट मेडिकल ऑफिसर डॉ. बिजय कुमार केशरी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. फ़ैयाज़ अहमद, डॉ. अर्चना कुमारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed