शिक्षक अभियार्थियों के लिए खुशखबरी, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट का कहा- 7वें चरण की शिक्षक बहाली जल्द, 3 लाख लोगो को मिलेगी नौकरी

पटना। बिहार में 7वें चरण की शिक्षक बहाली जल्द शुरू होने वाली है। इस बारे में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। वही उन्होंने बताया कि 7वें चरण के शिक्षक नियोजन नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है। अब ये नियमावली कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी। आपको बताते चले कि बिहार कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होनी है। वही माना जा रहा है कि बिहार कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाएगा। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो मार्च के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
महागठबंधन नौकरियों का पूरा करेगी वादा : प्रोफेसर चंद्रशेखर
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि 7वें चरण के शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। वही उन्होंने कहा की 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर कायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे। वही इसके बाद शिक्षा मंत्री ने सुपौल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द की शिक्षकों की बहाली होगी। नियमावली पर हस्ताक्षर कर दिया है। अब यह कैबिनेट में जाएगा। वही बता दें कि 7वें चरण के शिक्षक बहाली के लिए छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वें चरण की बहाली जल्द से जल्द शुरू की जाए। वहीं छात्रों ने चेतावनी दी थी कि अगर बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो वो बिहार के बजट सेशन को नहीं चलने देंगे। हालांकि आज की खबर से शिक्षक अभ्यर्थियों की बड़ी राहत मिलेगी।

 

About Post Author

You may have missed