मोतिहारी-पंजाब डबल डेकर बस शाहजहांपुर में पलटी, 30 से ज्यादा यात्री घायल, मची अफरा-तफरी

मोतिहारी। यूपी के शाहजहांपुर में जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र में प्राइवेट डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। यहां बस पलटने से 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गये है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहगीर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राइवेट डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बिहार से पंजाब जा रही थी। घटना थाना पुवायां क्षेत्र के नवाबपुर गंगा गांव के पास की है। जहां एआरटीओ से बचने के चक्कर में प्राइवेट डबल डेकर बस का ड्राइवर नेशनल हाईवे छोड़कर शॉर्टकट रास्ते से मोतिहारी से पंजाब की तरफ जा रहा था।

तभी पुवायां थाना क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। बस के पलटने से बस में सवार 30 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। यात्रियों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के जुटे लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

About Post Author

You may have missed