राज्य में अगले 2 दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, कई जिलों में होगी तेज बारिश

  • सोमवार को वज्रपात से 23 लोगों की गई जान, 12 जख्मी

पटना। प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मानसून की सक्रियता बरकरार रहेगी। मानसून सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम सुहाना बना रहेगा वहीं राज्य के कई जिलों में तेज तो कई जिलों में धीमी बारिश होने की आशंका है। इस संबंध में मौसम विभाग में अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है। बता दें कि इसके पहले सोमवार को मौसम ने कहर बरपाया वज्रपात की चपेट में आकर 23 लोगों की मौत हो गई वहीं,12 लोग जख्मी हो गए। मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी राज्य में बारिश के संकेत दिए हैं। कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। मध्यम दर्जे की बारिश होगी कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं वज्रपात और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर पश्चिम भाग से लौटने के संकेत दे रहा है। इस कारण बिहार में सितंबर माह के अंत तक मानसून बना रहेगा। इस बीच अगले दो दिनों तक मानसून सक्रिय रहने के संकेत मिल रहे हैं। वैसे 30 सितंबर तक बिहार में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वही सोमवार को राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में भी बरसात हुई।

About Post Author

You may have missed