बिहार में 15 सितंबर के बाद फिर एक्टिव होगा मानसून; अगले दो दिनों तक बारिश नहीं, बढ़ी गर्मी

पटना। बिहार में फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ गई है। इस वजह से वातावरण में नमी बनने से थंडरस्टॉर्म के कारण कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। फिलहाल अगले दो दिनों तक कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मानसून की गतिविधि में वृद्धि होना शुरू होगा। इस वजह से उत्तर बिहार के मुकाबला दक्षिण बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि होगी जिसके कारण से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, बालासोर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है वहीं पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण गर्मी से लोगों को परेशानी होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज पटना में पूरे दिन धूप खिली रहेगी तापमान में भी एक से दो डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले सप्ताह से हल्की से मध्य सर की बारिश होने की संभावना है। पटना साहिब प्रदेश के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में मंगलवार को वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान वैशाली जिला 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।