बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है मोदी सरकार, तेजस्वी ने कहा- बिहार जैसे गरीब राज्य को स्पेशल स्टेटस मिलना चाहिए

पटना। बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 20 वीं दिन सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने काफी हंगामा मचाया गया। वही CM नीतीश ने जब सदन में बिहार में बिजली बिल में हुई बढ़ोतरी को लेकर अपनी बात रखी। जिसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें धन्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आज विस्तार से बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में बड़े निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री जी और उर्जा मंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं। वही आगे डिप्टी CM ने कहा कि महागठबंधन की सरकार है। गरीबों, किसानों पर बिजली की महंगाई की मार ना पड़े इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 13000 करोड़ की सहायता हम करेंगे। जो बिजली का दाम बढ़ा है केंद्र सरकार बताएगी क्यों बढाती है। वही तेजस्वी ने कहा कि CM नीतीश ने एक अच्छी बात कही कि वन नेशन वन टैरिफ होनी चाहिए। गुजरात और महाराष्ट्र आंकड़ा के अनुसार देश का सबसे अमीर राज्य है। लेकिन वहां सस्ता रेट तय होता हैं। वही केंद्र सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य को स्पेशल स्टेटस मिलना चाहिए। हम महागठबंधन कि सरकार इसपर सोचती है। अब कूद-कूद कर यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं। कितने लोग यहां से मंत्री बने MP बने लेकिन बिहार के बारे में कोई नहीं सोचता। बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बिहार के लोगों के लिए हम कह रहे हैं इसलिए CM जी ने इस बात को रखा।

About Post Author

You may have missed